खरसिया। एकल अभियान के तहत एकल ग्रामोंत्थान फाउंडेशन अंचल-रायगढ़, संच केन्द्र-डभरा द्वारा रजघटा सिलाई केन्द्र में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अंचल समिति के प्रमुख सदस्य श्री राजीव कुमार दुबे जी, अंचल संरक्षक एवं संभाग प्राथमिक शिक्षा सदस्य, श्री हरि कोषाध्यक्ष, श्री धनराज शर्मा जी, WEC अध्यक्ष श्री सुरेश हलवाई जी, RSS से श्री राज किशोर मिश्रा जी, श्री लम्बोदर दास मानिकपुरी जी, उड़ीसा-छत्तीसगढ़ CORDINATOR श्री पंकज दास जी, ग्राम पंचायत रजघटा के सरपंच श्रीमती बसंती खड़िया जी, ग्राम प्रमुख श्री बुदराम पटैल जी, अंचल व्यास सुश्री आशा सिंह जी, संच प्रमुख श्री भारत भूषण जी, रजघटा सिलाई सेंटर के शिक्षक श्री गोकुल पटैल जी और समस्त ग्राम समिति व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी प्रमुख अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और समाज में शिक्षा और कौशल विकास के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को उनके सफल प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुआ, जिससे स्थानीय समुदाय में शिक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।