पटना साहिब से अंशुल का मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से होगा। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को बिहार में नौ सीटें मिली है। इससे पहले कांग्रेस ने आठ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी।
अंशुल की मां मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं। मीरा कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। चुनाव के पूर्व ही उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी थी।
पटना साहिब सीट पर अंतिम चरण के तहत एक जून को मतदान होगा। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र 2009 में अस्तित्व में आया और इस पर भाजपा का कब्जा रहा है। 2009 और 2014 में भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा यहां से विजयी हुए थे, जबकि 2019 में रविशंकर प्रसाद ने परचम लहराया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.