उन्होंने कहा, हमारी पार्टी का देश आजादी के बाद से लेकर लगातार यह संकल्प रहा है और देश की जनता भी चाहती है, मुस्लिम बहनें भी चाहती हैं और उन्होंने धन्यवाद भी किया। उन्होंने बार-बार कहीं न कहीं इस बात पर खुशी जाहिर की है कि उनकी अस्मिता के लिए उनके क्रूर धार्मिक कृत्यों से बचने के लिए, उनके आत्मबल को मजबूत करने के लिए, उनके सशक्तीकरण के लिए यह जो समान नागरिक संहिता है, वास्तव में सबके लिए वरदान साबित होने वाली है। उत्तराखंड से निकली हुई गंगोत्री संपूर्ण देश के लिए काम आएगी।
उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ एक्शन पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, निश्चित रूप से यह जो लैंड जिहाद है, यह एक वर्ग विशेष को वोट बैंक के लिए यूज करते रहे हैं। उसी का नतीजा है यह लोग देवभूमि का जो मूल स्वरूप है, उसको खराब करते हैं और हमने संकल्प लिया है कि हम देवभूमि के मूल स्वरूप को खराब नहीं होने देंगे। किसी भी कीमत पर देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे, उसके लिए जो भी काम करना होगा, वो करेंगे। इसलिए, हमने अतिक्रमण, अवैध कब्जे, सबको हटाया है और एक बड़ा अभियान चलाया। यह अभियान हमारा जारी रहेगा। देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहेगा।
कांग्रेस राज में उत्तराखंड में संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों को देने के सवाल पर सीएम धामी ने कहा, हां, निश्चित रूप से। कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है, वोट बैंक की राजनीति की है। एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हमेशा उन्होंने अपनी नीतियां बनाई है और एक बड़े वर्ग को उपेक्षित रखा है।
उत्तराखंड में मुस्लिम पर्सनल लॉ फॉलो होने पर उन्होंने कहा, अब तो समान नागरिक संहिता लागू होगा और वह एक्ट बन गया है। हमारा विधेयक पारित हो गया। राष्ट्रपति की उसमें हमें स्वीकृति मिल गई है। हम उसकी तैयारी कर रहे हैं।
उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण पर कमेटी बनाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अभी हम समान नागरिक संहिता लाए हैं और उत्तराखंड की जनता ने हमें इसमें मैंडेट दिया। हमने अपना वादा पूरा किया। निकट भविष्य में जो उत्तराखंड राज्य के हित में होगा, उसे भी आगे बढ़ाएंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.