ट्रक ने दो ग्रामीणों को रौंदा, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम बायपास पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रविवार को टेरम ढोरम बायपास सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों पर ट्रक (नंबर CG 04 PD 9508) चढ़ गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय समाजसेवी और घरघोड़ा मंडी प्रबंधक ओमप्रकाश ठाकुर ने तुरंत मानवीयता का परिचय देते हुए डायल 112 पर संपर्क कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायलों को तत्काल 112 एम्बुलेंस के जरिए घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया।

घायल व्यक्तियों की पहचान चिमटापानी ग्राम पंचायत के कांटाझरिया गांव के निवासियों के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।