ग्राम पतरापाली में भव्य संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पं. दीपक कृष्ण महाराज के प्रवचनों से बह रही भक्ति की धारा
रायगढ़, 07 मार्च 2025। रायगढ़ जिले के समीप ग्राम पतरापाली में श्रद्धा और भक्ति का महापर्व प्रारंभ हो चुका है। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 06 मार्च, गुरुवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। इस भक्तिमय आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु, विशेष रूप से माताएँ एवं बहनें, शामिल हुईं और पूरे गांव में भक्ति का माहौल बना रहा।
कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणजन कर्मा नृत्य और डीजे साउंड के साथ “राधे-राधे” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। यह यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए तालाब पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरकर पुनः कथा स्थल पर मंगल कलश स्थापना की। इसके पश्चात कथा का शुभारंभ हुआ और आरती व प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन समिति द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई।
इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत क...









