
- निकाय चुनाव घोषणा पत्र पर करें अमल
खरसिया। भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए अटल विश्वास पत्र में गौ-संरक्षण और गायों की देखभाल के लिए गोकुल नगर विस्तार की घोषणा की थी, जिससे बेसहारा गौवंश को जीवन-यापन के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
वहीं नगर तथा जिले में भाजपा की सरकार आ गई है। ऐसे में अंचल के प्रसिद्ध गौसेवक राकेश केशरवानी ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वह अपने कार्य की शुरुआत सर्वप्रथम गोकुल नगर की स्थापना से करें।
बताना लाजिमी होगा कि भाजपा के कमल गर्ग नगर पालिका के अध्यक्ष बने हैं। वहीं उन्होंने प्रत्याशी के रूप में महा गौ-भंडारा करवाकर गौ माताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त किया था। कमल गर्ग स्वयं आस्थावान व्यक्ति हैं, वहीं उपाध्यक्ष अवधनारायण सोनी के साथ वह भी गौ-सेवा में सतत् सक्रिय रहते हैं।
राकेश केशरवानी ने बताया कि प्रतिदिन पूरे अंचल में गौवंश दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं, वहीं दर-दर की ठोकर खाने के बावजूद उन्हें भरपेट भोजन तक नहीं मिल पाता। ऐसे में निकाय चुनाव के घोषणा पत्र को अमल में लाते हुए नगर में गौ-संरक्षण हेतु गोकुल नगर की स्थापना अतिशीघ्र की जाए।
