- कांग्रेस नेता मुकेश पटेल साथियों संग पहुंचे कथा श्रवण करने, व्यासपीठ से लिया आशीर्वाद
खरसिया, 03 मार्च। खरसिया के ग्राम पामगढ़ की पावन धरा पर आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस पर सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम व चढ़ौत्री का भव्य आयोजन हुआ। भक्तों की भारी भीड़ के बीच कथा में भाव-विभोर होकर श्रद्धालु भजन-कीर्तन में मग्न नजर आए।
इसी दौरान ग्राम दर्रामुड़ा निवासी, युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल अपने साथियों के साथ कथा श्रवण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने व्यासपीठ में विराजमान परमश्रद्धेय पंडित मनोज तिवारी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ गिरीश राठिया, लव-कुश पटेल, नरेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, कृष्णाचंद पटेल, महेश्वर पटेल, हितेश पटेल, ठंडा राम पटेल सहित कई अन्य श्रद्धालुओं ने भी आशीर्वाद लिया और कथा का श्रवण किया।
श्रीमद्भागवत कथा के इस पावन आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना दिया, जहां श्रद्धालु आत्मिक शांति और पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

