कोयला घोटाला में पूर्व सीएम की उपसचिव रही सौम्या और रानू को नहीं मिली राहत, 18 जून तक EOW करेगी पूछताछ
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ का चर्चित कोयला घोटाले मामले को लेकर अब EOW नए सिरे से जांच कर रही है। जिसे लेकर आरोपियों से पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आज EOW ने विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों को 18 जून तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है। अब कोयला मामले में EOW एक बार फिर इन दोनों से पूछताछ करेगी। छत्तीसगढ़ में लगातार EOW कोयले घोटाले से जुड़े लोगों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही अब मामले में दोनों निलंबित अफसर इससे पहले भी EOW ने रिमांड में लेकर पूछताछ कर चुकी है। वहीं कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है...