छत्तीसगढ़ में बाढ़ से 70 गांव टापू में तब्दील, कई का टूटा संपर्क, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। खासकर बस्तर संभाग में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश से इंद्रावती नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान 7.200 मीटर के करीब पहुंच गया है। बारिश के कहर से सुकमा जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। शबरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी उग्र रूप दिखा रही है, जिससे शबरी नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कोंटा में शबरी नदी का जलस्तर 12 मीटर दर्ज किया। पहला चेतावनी लेवल 13.500 मी...