गजब चोर हैं ये! महाराणा प्रताप का भाला और पंडित दीनदयाल का चश्मा ही चुरा ले गए

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चोरों ने महाराणा प्रताप की मूर्ति से भाला और पंडित दीनदयाल की मूर्ति से चश्मा चुराया। व्यस्त चौकों में हुई इस चोरी से हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है।