
रायगढ़। धान खरीदी के लिए दो दिन शेष है, लेकिन जिले में अभी भी एक हजार से अधिक किसानों के टोकन तक नहीं कट सके है। इस वजह से कृषक काफी परेशान हैं। कोतरा उपार्जन केन्द्र में टोकन नहीं कटने पर आस पास के आधा दर्जन गांव के किसान बुधवार को मंडी के बाहर चक्काजाम कर नारेबाजी शुरू कर दी थी। इधर मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री उमेश पटेल भी पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए सभी पात्र किसानों का टोकन जारी करने की मांग की। वहीं चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम महेश शर्मा ने पहुंच कर समझाईश देते हुए बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है सभी का टोकन समय पर कट जायेगा तब कहीं जा कर मामला शांत तो हुआ।
रायगढ़ जिले में धान की बम्पर खरीदी हुई है। धान खरीदने के लिए दो दिन का समय शेष है और अभी तक खरीदी का आंकड़ा लगभग 52 लाख किंवटल पार हो चुका है। वहीं धान बेचने के लिए 86 हजार 345 किसानों ने पंजीयन कराया था जिसमें से अब भी 13 हजार से अधिक किसान धान नहीं बेच पाये है। दरअसल इस वर्ष धान खरीदी की प्रक्रिया काफी जटिल कर दी गई है जिसे पूरा करने में विलंब हो रहा है। चूंकि अब मात्र दो दिन ही शेष रह गये है लिहाजा कई किसानों का सत्यापन नहीं हो सका है तो कई लोगों का टोकन नहीं कटा है जिससे किसान अपनी फसल बेचने को लेकर चिंतित है। वहीं कोतरा उपार्जन केन्द्र में भी टोकन नहीं कटने से नाराज आसपास के किसानों ने बुधवार की सुबह मण्डी के सामने ही सड़क पर चक्काजाम करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी थी।
वहीं किसानों द्वारा प्रदर्शन किये जाने की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल भी कोतरा पहुंचे और अपना समर्थन देते हुए सभी किसानों का टोकन काटने की मांग की। वहीं किसानों द्वारा चक्काजाम करने की सूचना मिलने पर रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा व खाद्य निरीक्षक अंजनी कुमार मौके पर पहुंचे और विधायक उमेश पटेल सहित प्रदर्शन कर रहे किसानों से चर्चा करते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि प्रक्रिया जारी है सत्यापन में कुछ देरी जरूर हो रही है जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर सभी किसानों का टोकन जारी कर दिया जायेगा। उनके द्वारा आश्वस्त किये जाने पर किसानों ने चक्काजाम तो समाप्त कर दिया, लेकिन विधायक उमेश पटेल के साथ वे वहीं डटे रहे। किसानों द्वारा प्रदर्शन करने के बाद कोतरा मण्डी में टोकन जारी करने की प्रक्रिया तेज हुई और मौके पर ही कुछ किसानों को टोकन काट कर दिया गया।
क्या कहते हैं उमेश पटेल
पिछले 15 दिनों से किसान परेशान है और अधिकारी उन्हे टोकन कट जायेगा कह कर केवल आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी प्रबंधकों को यह आदेश देते हैं कि किसी का आवेदन नहीं लेना है और किसी का टोकन भी नहीं काटना है। आज सुबह किसानों ने चक्काजाम किया था। धान खरीदी का समय बढ़ाना चाहिए ताकि सभी किसानों का धान खरीदा जा सके।
- उमेश पटेल पूर्व मंत्री
क्या कहते हैं खाद्य निरीक्षक
धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। जिन भी समितियों में किसान आवेदन किये हैं उनका सत्यापन कर ऑनलाईन किया जा रहा है जिसके बाद तत्काल टोकन जारी किया जा रहा है। अब तक 98 प्रतिशत किसानों का टोकन जारी हो चुका है। कोतरा मण्डी में कुछ किसानों की शिकायत आई थी जिसकी जानकारी लेकर उनका टोकन जारी करवाया जा रहा है।
अंजनी कुमार, खाद्य निरीक्षक

