राजस्थान में खरसिया के गौसेवक राकेश केशरवानी का सम्मान, गौसेवा से बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

खरसिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अन्तर्गत खरसिया क्षेत्र के गौसेवक राकेश केशरवानी को राजस्थान में उनके निस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए विशेष सम्मान मिला, जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बना। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रतिष्ठित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़ीसादड़ी (देवदा विधानसभा क्षेत्र) में राकेश केशरवानी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। यह सम्मान उन्हें कामधेनु गौ सेवा संगठन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गौवंश की सेवा और उपचार में किए जा रहे निरंतर प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश केशरवानी इन दिनों राजस्थान में खाटूश्याम और सांवलिया सेठ के दर्शन हेतु गए हुए थे। इसी दौरान वे पारिवारिक कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र में रुके हुए थे। जब विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय जगदीश शर्मा जी को उनके गौसेवा कार्यों की जानकारी मिली तो उन्होंने उन्हें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राकेश केशरवानी ने विद्यार्थियों को दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गौवंश के उपचार, संरक्षण और सेवा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा समाज में करुणा और सेवा भाव को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान राशि भी प्रदान की, जिससे बच्चों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। साथ ही सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट, बिस्किट और बूंदी वितरित कर कार्यक्रम को और भी आनंदमय बनाया गया।

कार्यक्रम के पश्चात खरसिया के प्रसिद्ध दुर्गा पावभाजी सेंटर के संचालक प्रहलाद ओड परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों एवं गुरुजनों को भोजन प्रसाद कराया गया। इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। राजस्थान की धरती पर खरसिया के गौसेवक राकेश केशरवानी को मिला यह सम्मान न केवल उनके सेवा कार्यों की पहचान है, बल्कि समाज में गौसेवा और मानवता के प्रति जागरूकता फैलाने वाला प्रेरणादायी संदेश भी है। उनके इस सम्मान से खरसिया क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है तथा लोग उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं।