
रायपुर। एक माँ की ममता जैसी छांव देने वाले पेड़, अब सिर्फ प्रकृति की शोभा नहीं बल्कि जीवन की आवश्यकता बन चुके हैं। इसी भाव को जीवंत करते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 13 जुलाई को ऑक्सीजोन गार्डन के पास वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस खास अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के साथ हर एक सदस्य ने अपनी माँ के नाम एक पौधा रोपित कर उन्हें एक अनोखा और पर्यावरणमित्र उपहार दिया। आम, जामुन, अमरुद जैसे फलदार एवं तुलसी, आंवला जैसे औषधीय पौधों को जमीन में संजोया गया – कुल 75 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी रमेश अग्रवाल, रुखमणि अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, राकेश बोथरा, सुनिता पाण्डेय, अनामिका मिश्रा, अल्पना शर्मा, पुष्पा लाहोटी, सुजाता अग्रवाल, वर्षा जैन सहित ग्रीन आर्मी, अग्रवाल सम्मेलन, और लक्ष्य टारगेट संस्था के सदस्य भी शामिल रहे।
हर सदस्य ने इस वृक्षारोपण को केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जीवन भर का संकल्प माना। उन्होंने प्रण लिया कि इन पौधों की देखभाल वे उसी स्नेह से करेंगे, जैसे एक माँ अपने बच्चे की परवरिश करती है।
कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था —
“साँसे हो रही हैं कम, आओ वृक्ष लगाएं हम!”
इस प्रेरक आयोजन ने यह दिखा दिया कि जब सामाजिक संगठन और संवेदनशील नागरिक मिलकर एक उद्देश्य के लिए काम करते हैं, तो धरती पर हरियाली के साथ-साथ मानवता भी पनपती है।




