राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन जीने की कला – प्रो. साहू

खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध नवीन शासकीय महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस का शुभारंभ योग, व्यायाम और प्रभात फेरी से किया गया। परियोजना कार्य में स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम जबलपुर की मुख्य बस्ती की साफ सफाई और नाली की साफ सफाई की गई। बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे प्रो. ईश्वर प्रसाद साहू नवीन शासकीय महाविद्यालय कुसमरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए व्यक्ति में इतनी सक्रियता, त्याग, धैर्य और जागरूकता आ जाती है कि वह जीवन जीने की कला सीख जाते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, सिद्धांत वाक्य,महत्व और एक स्वयं सेवक के विशेषताओं का उल्लेख किया।

प्रो. साहू जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों को परिवार की तरह साथ रहने, सुख-दुख बांटने, सहयोग करने का आवाहन किया। उन्होंने अपने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर हेतु आमंत्रित किया। उद्बोधन के अगली कड़ी में श्री देव कुमार चौहान जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर कार्यक्रम अधिकारी तक के भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने जोशीले नारे और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को स्वयं सेवकों के समक्ष रखा अपने वक्तव्य में उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद जी के तरह उच्च विचार एवं सदा जीवन जीने को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम एल पटेल एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्राची थवाईत ने प्रोफेसर साहू जी को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।

सहवक्ता के रूप में उपस्थित श्री चौहान जी नवीन शासकीय महाविद्यालय कुसमुरा को स्मृति चिन्ह एवं सहभागिता प्रमाण पत्र से प्रभारी प्राचार्य जी.एस.राठिया,प्रो. एस.के. मेहर , प्रो.प्रमिला कंवर और प्रो.सुब्रत मंडल ने भेंट किया। इस कार्यक्रम में माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया तथा उनके शिक्षकों ने सहयोग किया रात्रि कालीन कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के संदेश एवं नशा मुक्ति विषय पर स्वयंसेवक संजय निषाद, निर्मला, पिंकी, पल्लवी, प्रतिभा, तनुजा, आराधना और जितेश अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रानी महंत एवं गुननिधि ने किया।

कार्यक्रम में बहुत पूर्व इन से स्वयंसेवक गुणनिधि एवं विश्वजीत का सदैव सहयोग मिल रहा है।आभार प्रदर्शन सह धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम.एल.पटेल सर द्वारा किया गया।