7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा, बोले- गरीब आदमी को फंसाया जा रहा
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाला मामले में विशेष अदालत ने 21 जनवरी तक कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने 14 दिन की रिमांड का आवेदन लगाया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 7 दिन की ही रिमांड दी है। कोर्ट ने लखमा को 21 जनवरी को पेश करने का आदेश दिया है। वहीं लखमा ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय के इशारे पर की गई है।बीते 2 सप्ताह से चल रही थी पूछताछआपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार हो गए हैं। कुछ ही देर में कवासी लखमा को ED अधिकारियों की टीम कोर्ट लेकर पहुंची थी। शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ED को लेन-देन के सबूत मिले हैं। बीते दो सप्ताह से कवासी लखमा से ED पूछताछ कर रही थी।ये भी पढ़ें:कवासी लखमा और बेटा ग...










