छत्तीसगढ़ में अब पत्रकार के 3 परिजनों को काट डाला, चंद्राकर हत्याकांड के बाद दूसरी वारदात

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर गरमाया माहौल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सूबे में एक और वारदात हो गई है। सूरजपुर जिले में शुक्रवार को एक पत्रकार के माता पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, सूरजपुरFri, 10 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर गरमाए माहौल के बीच एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सूरजपुर जिले में शुक्रवार को एक पत्रकार के माता पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात की वजह संपत्ति को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात खडगवा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले जगन्नाथपुर गांव में हुई।

मारे जाने वालों में एक मीडिया हाउस के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के माता-पिता और भाई शामिल हैं। कत्ल की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने बताया कि वारदात उस वक्त हुई जब संतोष कुमार टोपो के पिता मांगे राम टोपो (60), माता बसंती (53) और भाई नरेश खेत में काम कर रहे थे।

संतोष कुमार और उनके चाचा के बीच करीब 7.5 एकड़ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में एक स्थानीय अदालत ने टोपो के पक्ष में फैसला दिया था। बताया जाता है कि जब मांगे राम टोपो, उनकी पत्नी बसंती और बेटा नरेश खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान 20 से अधिक लोगों का प्रतिद्वंद्वी समूह मौके पर पहुंचा और लाठियों कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया।

इस हमले में बसंती देवी और उसके बेटे नरेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मांगे राम टोपो ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वारदात की छानबीन कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते 3 जनवरी को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनकी लाश एक ठेकेदार के ठिकाने पर बने सेप्टिक टैंक से बरामद की गई थी। SIT ने एक बयान में बताया कि पत्रकार ने ठेकेदार के सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इस खुलासे से आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर आगबबूला था। पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे।