मां गुपचुप रोती थीं, पिताजी को ब्रेन हैमरेज हुआ; प्रज्ञा ठाकुर की बहन ने बताया कैसे बीते परिवार के इतने साल

प्रज्ञा ठाकुर की बहन ने कहा, ‘हम लंबे समय से इस क्षण की प्रतीक्षा में थे कि एक दिन वह समय आएगा जब सत्य की जीत होगी। साध्वी जी सत्य के साथ थीं, इसलिए सत्य की जीत हुई है, साध्वी जी की जीत हुई है, भगवा की जीत हुई है, इस हिंदू राष्ट्र की जीत हुई है।’