भूपेश बघेल के घर क्यों सुबह-सुबह पहुंची CBI टीम, किस मामले में छापेमारी; जानें पूरी बात
सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न पुलिस थानों और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से 77 एफआईआर को एकीकृत करके एक रेगुलर केस (या प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की थी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4 मार्च, 2024 को दर्ज की गई एफआईआर में बघेल को आरोपी बनाया था।Sneha Baluni रायपुर। हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 26 March 2025 10:50 AM ShareFollow Us onमहादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के दो महीने बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। केंद्रीय एजेंसी 6,000 करोड़ रुपये के सट्टेबाजी घोटाले के मामले में एक बड़ी साजिश की जांच कर रही है। हिन्दुस्तान टाइम्स ने 21 जनवरी को सबसे पहले बताया था कि सीबीआई ने छत्तीसगढ़ सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया है और बघेल इस जांच के दायरे में हैं।सीबीआई ने छत्तीसगढ़ क...