रायपुर सूटकेस कांड की वजह आई सामने, वकील ने मुवक्किल का इसलिए किया था कत्ल
छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने मुवक्किल की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में भरने के मामले में वारदात की वजह सामने आई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक वकील और चार लोगों को उसकी पत्नी समेत गिरफ्तार किया है।