
खरसिया। ग्राम बिंजकोट में हाल ही में तरंग पब्लिक स्कूल नामक एक प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत हुई है। इस स्कूल के संचालक गणेश पटेल (लगरा, पामगढ़) हैं, जबकि सच्चिदानंद पटेल का मोबाइल नंबर 9098723648 प्रचार सामग्री में दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल का प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है। बिंजकोट और आसपास के कई गांवों की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से विज्ञापन करवाए गए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस प्रचार से सरकारी स्कूल भी अछूते नहीं रहे।
👉 ग्राम दर्रामुड़ा के शासकीय विद्यालय की दीवार पर तरंग पब्लिक स्कूल का एडवर्टाइज छपवाया गया है।
इस घटना ने स्थानीय स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं —
क्या शासकीय संपत्ति पर निजी संस्था का प्रचार करना सही है?
क्या विभाग की अनुमति ली गई थी?
ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
📌 अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर यह भी एक नजरअंदाज की गई घटना बनकर रह जाएगी।


