ग्राम बालमगोड़ा में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

रायगढ़–खरसिया, 30 दिसंबर। ग्राम बालमगोड़ा में 26 से 29 दिसंबर 2024 तक ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दोनों वर्गों के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल और समापन कार्यक्रम में खरसिया विधायक उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विधायक ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक विकास में मदद करती हैं, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करती हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलों के महत्व को समझाते हुए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी। विधायक ने कबड्डी के प्रति अपने समर्थन का भी प्रदर्शन किया और खिलाड़ियों को प्रेरित किया कि वे अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।

बालक वर्ग की प्रतियोगिता 26 से 27 दिसंबर तक आयोजित हुई, जिसमें पुरस्कार वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15,001 रूपए, द्वितीय स्थान के विजेता को 10,001 रूपए, तृतीय को 5001 रूपए और चतुर्थ स्थान पर रहे खिलाड़ी को 4001 रूपए का पुरस्कार मिला। बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर परसाहीनाला, द्वितीय स्थान पर बनोरा, तृतीय स्थान पर अमलडीहा और चतुर्थ स्थान पर मांड नावापारा का नाम रहा।

बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 28 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई, जिसमें पुरस्कार वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 12,001 रूपए, द्वितीय को 7001 रूपए, तृतीय को 5001 रूपए और चतुर्थ स्थान को 4001 रूपए का पुरस्कार मिला। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर केरा (जांजगीर चांपा), द्वितीय स्थान पर बिलासपुर, तृतीय स्थान पर अडानी फाउंडेशन और चतुर्थ स्थान पर अंबिकापुर की टीम रही।

प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और दर्शकों की उपस्थिति रही, जो इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुई। इस आयोजन ने ग्रामीण खेलों के प्रति उत्साह और समर्पण को बढ़ावा दिया है और आगामी वर्षों में और भी बड़ी प्रतियोगिताओं की संभावना को जन्म दिया है।