खरसिया। खरसिया के प्रतिष्ठित ब्राह्मण समाज के सदस्य राधेश्याम शर्मा जी के बड़े पुत्र शुभम शर्मा गोलू ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम गौरवान्वित किया है। शुभम की इस बड़ी उपलब्धि पर परिवार और समाज में खुशी का माहौल है और उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
बचपन से पढ़ाई में रुचि रखने वाले शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नेशनल कॉन्वेंट स्कूल और सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल, खरसिया में पूरी की। इसके बाद उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल और विवेकानंद कॉलेज, रायपुर से आगे की शिक्षा ग्रहण की। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता दिलाई।
शुभम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। उनकी इस सफलता से ब्राह्मण समाज खरसिया में हर्ष व्याप्त है और यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।