हत्या के प्रयास में गिरफ्तारी कर भेजा रिमांड ,चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही
● मामूली कहासुनी पर स्कूटी सवार युवक को कार से मारी ठोकर फिर स्कूटी की चाबी से सिर और गले पर किया वार…..● चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी युवक को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर…..रायगढ़ । बीते 3 नवंबर को थाना चक्रधरनगर में चंद्रनगर कॉलोनी में रहने वाला राजेश अग्रवाल उर्फ मुन्ना (उम्र 23 साल) द्वारा उसके परिचित मुनसाद खान द्वारा स्कूटी पर दुकान जाते वक्त उसकी स्कूटी को अपने कार से ठोंकर मारना और झगड़ा विवाद कर स्कूटी की चाबी से उसके सिर और गले पर बेतहाशा वारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । आहत राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज कर आज आरोपी मुनसाद खान (20 साल) को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।आहत राजेश अग्रवाल उर्फ मुन्ना पिता सुरेश अग्रवाल निवासी चन्द्रनगर कालोनी थाना चक्रधरनगर ने बताया कि दिनांक 03.11.2023 के सुब...