आज ED के सामने पेश होंगे चैतन्य बघेल? एजेंसी ने भेजा समन, पूर्व CM बोले- नहीं मिला कोई नोटिस
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें तलब करते हुए समन भेजा है। शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के सिलसिले में उन्हें बुलाया गया है। माना जा रहा है कि वे एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं। उनसे घोटाले को लेकर पूछताछ की जा सकती है। चैतन्य को केंद्रीय एजेंसी के रायपुर कार्यालय में तलब किया गया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम ने एजेंसी का नोटिस मिलने से इनकार किया है।
नहीं मिला कोई नोटिस
ईडी द्वारा बेटे चैतन्य बघेल को कथित तौर पर तलब किए जाने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'कोई नोटिस नहीं मिला है, इसलिए कहीं भी पेश होने का सवाल ही नहीं है। नोटिस मिलने पर हम निश्चित रूप से उनके सामने पेश होंगे। अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। ईडी का काम जानबूझकर...










