कोटवारी जमीन में जबरन पाट दिया फ्लाईएश, कोटवार ने की कार्यवाही की मांग
खरसिया। कहने को तो रायगढ़ जिले के पॉवर प्लांटों के पास फ्लाईएश निपटारा के लिए एश डाईक बनाया गया है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अधिकतर पॉवर प्लांटों के पास उद्योगों से निकलने वाले फ्लाइएश के निपटारे के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है जिस कारण खरसिया विधानसभा सहित आसपास के इलाकों में किसानों के खेतों एवं सड़कों के किनारों में जबरन फ्लाईएश को बिना अनुमति के फेंक दिया जा रहा है, जिससे न सिर्फ कृषि भूमि बंजर हो रही है बल्कि फसल भी बर्बाद हो रहे है। सड़कों के किनारों में फेंके गए राखड़ के वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है। अनेक बेगुनाहों को उक्त फ्लाईएश के कारण होनी वाली सड़क दुर्घटना से मौत का शिकार होना पढ़ता है।
ऐसा ही ताजा मामला खरसिया तहसील से लगे ग्राम चोढ़ा का है, जहां कोटवारी भूमि पर जिसका खसरा नंबर 604 है जिसका रकबा 0.2140 हेक्टेयर है। फसल बर्बाद होने की लिखित शिकायत को कोटव...









