सरवानी श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल
रायगढ़। रायगढ़ विकासखंड के अंतिम छोर में बसे गांव सरवानी में सामूहिक रूप से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल शामिल हुए। इस कथा में व्यासपीठ पर क्षेत्र के जाने-माने महराज, जो "हरि बोल" महराज के नाम से जाने व पहचाने जाते हैं, विराजमान हैं, उनके श्रीमुख से अखिल ब्रह्मांड नायक श्री बांके बिहारी जी की कथा श्रवण करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किये, तथा सरवानी गांव एवं क्षेत्र के कल्याण के लिए श्री बांके बिहारी जी से प्रार्थना किये। विधायक उमेश पटेल ने इस कथा में उपस्थित सभी लोगों को भगवान की कथा श्रवण कर महाराज जी के अनमोल वचनों को अपने जीवन में उतारते हुए आगे बढ़ने की बात कहते हुए सभी को शुभकामनाएं दिए। जय जय श्री राधे।
...