जबलपुर में एकल अभियान के तहत सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन, पूर्व सैनिक रविशंकर वैष्णव सम्मानित
रायगढ़, 18 सितंबर 2025। रायगढ़ जिले के खरसिया अंचल के ग्राम जबलपुर में एकल अभियान के तहत एक भव्य सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खरसिया शहर के सेवानिवृत्त सैनिक श्री रविशंकर वैष्णव को एकल अभियान अंचल रायगढ़ केंद्र घरघोड़ा की समस्त समिति द्वारा सम्मानित किया गया। श्री वैष्णव को एकल प्रतिमा, शाल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। यह कार्यक्रम जबलपुर गांव में संचालित एकल विद्यालय और एकल ग्रामोत्थान मशीन सिलाई सेंटर के परिसर में आयोजित हुआ, जहां स्थानीय समुदाय और एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में अंचल अध्यक्ष श्री मनबोध बेहरा, अंचल संरक्षक व संभाग प्राथमिक शिक्षा सदस्य श्री राजीव कुमार दुबे, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन रायगढ़ के संस्थापक श्री श्याम गुप्ता, प्रांत अधिकारी (महिला समन्वय) श्रीमती अनुषा कतोरे, प्रचारक विभाग रायगढ़ क...










