पूरे प्रदेश में अनूठी पहल : हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं खरसिया पुलिस ने मनाई गरीब बच्चों संग शानदार दिवाली

  • पूरे प्रदेश में हेल्पिंग हैंड्स  चला रहा दिवाली विथ अपने मुहिम
  • जिनका कोई नहीं उसका हेल्पिंग हैंड्स है यारो यह लाइन हर दिल के बना रही जगह
  • रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खरसिया में गरीब बच्चों के चेहरे में आई खुशियां
  • दुकान ले जाकर 75 गरीब बच्चों को दिलाए नए कपड़े

खरसिया। दिवाली विथ अपने मुहिम के साथ पूरे प्रदेश स्तर में अभियान चला रही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन राजधानी रायपुर में रायपुर पुलिस के साथ विगत दिन मनाई थी दिवाली आज का कार्यक्रम खरसिया मे एक अलग संदेश लेकर आया जिसमें एसडीएम प्रवीण तिवारी, एसडीओपी प्रभात पटेल प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं खरसिया रोटरी अध्यक्ष विन्नी सलूजा , हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश स्वास्थ प्रमुख डॉक्टर दिलेश्वर पटेल, रतन अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी हिमांशु अग्रवाल, राकेश केशरवानी,राहुल डनसेना, लोकेश गर्ग सहित पत्रकार संजय गुप्ता, कैलाश शर्मा, पूजा जयसवाल उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम नन्हे नन्हे बच्चों ने भजन में डांस कर दिवाली की खुशी मनाई, सैकड़ों बच्चों को नाश्ता खिलाया गया तत्पश्चात सभी बच्चों के साथ फटाके फोड़े गए उसके बाद सभी बच्चों को फटाके, मिठाई , बिस्किट वितरण किया गया। वही अटल आवास के महिलाओं ने सभी अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया। वही आपको बता दे कि 76 बच्चों को आज नए नए कपड़े दुकान ले जाकर शॉपिंग करवाया गया जो कभी दिवाली पर नए कपड़े नहीं पहन पाते थे। यह कपड़ा वितरण हेतु पहल हेल्पिंग हैंड्स के प्रदेश स्वास्थ प्रमुख एवं रोटरी क्लब खरसिया सिटी के सदस्य डॉक्टर दिलेश्वर पटेल द्वारा की गई।

एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब निरंतर जिस प्रकार समाज हित में कार्य कर रहा है इन युवाओं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वही एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी होती है जब हम सभी को अपना परिवार समझ कर जरूरतमंदों के साथ दिवाली मनाते है। खरसिया पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स की यह पहल समाज में एक नया संदेश देगी। वही संरक्षक मनोज गोयल ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स का एक ही संकल्प है हर घर खुशियां हर लोग अपने मानवसेवा माधवसेवा जिसके लिए हमारे प्रदेश के हर एक सदस्य जीवन समर्पित कर चुके है।

प्रदेश उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा ने कहा कि समाजसेवा जीवन में एक अलग खुशी और ऊर्जा देता है हमें यह मानव जीवन मिला है इसमें हम दूसरों को अपना समझ उनके लिए जितना जिए उतना कर्म आपका जीवन सफल बनाता है और हेल्पिंग हैंड्स पूरे प्रदेश ऐसे सेवा कार्य प्रतिदिन करता है। वही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने सभी का आभार जताया और कहा कि हम समाज हित में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड आयोजन जल्द ही करने जा रहे है जिससे ग्रामीण वर्ग के सभी जरूरतमंद लोगों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी। इस आयोजन हेतु हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक बंटी सोनी एवं रमेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्षा बबीता अग्रवाल ने पूरी टिम की प्रशंसा की और पूरे प्रदेश में चल रहे इस मुहिम हेतु बधाई दी।