NTPC की अनदेखी से 50 से अधिक लोकल ट्रांसपोर्टरो पर संकट! एसोसिएशन ने 1 दिसंबर से किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
रायगढ़, 29 नवंबर: लारा एनटीपीसी में फ्लाईऐश परिवहन कार्य करने वाले रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन के 50 से अधिक ट्रांसपोर्टरों ने एनटीपीसी प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा की रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन में शामिल ट्रांसपोर्टर गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं।50 से अधिक ट्रांसपोर्टरों के पास 400 से अधिक वाहन हैं, लेकिन लगातार घटते भाड़े और प्रबंधन की उपेक्षा ने उनकी स्थिति को अत्यंत दयनीय बना दिया है। मौजूदा हालात में गाड़ियों की किस्त चुकाना तो दूर, उनके संचालन का खर्च भी निकाल पाना असंभव हो गया है। एनटीपीसी प्रबंधन पर बाहरी गाड़ियों को प्राथमिकता देने और स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए संगठन ने 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की उपेक्षा से नाराजगी
रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता...










