नशे में दोस्त को बताई सच्चाई, जेल पहुंचा दरिंदा; सेक्स से इनकार पर महिलाओं को देता था मौत
आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा की शराब पीकर इंसान सच बोलता है। यह बात छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में रहने वाले एक शख्स को लेकर सच साबित हुई है। शख्स ने दो महिलाओं की हत्या की थी, लेकिन पकड़ा नहीं गया। मगर शराब के नशे में उसने अपने एक दोस्त को अपनी करतूत बता दी। जिसके बाद पुलिस ने 32 साल के दिव्यांग (हियरिंग इंपेयर्ड) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसे अपने गांव की एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने के चार साल बाद पकड़ा गया है। उसने दोस्त को बताया था कि एक महिला की हत्या उसने पिछले साल की थी।आरोपी की पहचान 32 साल के तेजराम कोंडा के तौर पर हुई है। वह अपने माता-पिता और दो भाई-बहनों के साथ बलौदा बाजार जिले के एक गांव में रहता था। पुलिस के अनुसार, कोंडा ने 29 मई, 2020 को गांव की एक 36 साल की मानसिक रूप से बीमार महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। मृतका का शव उसके घर से लगभग 100 ...










