छत्तीसगढ़ DMF स्कैम: ईडी ने IAS अधिकारी रानू साहू व अन्य की 21 करोड़ की संपत्ति की अटैच
आईएएस अधिकारी रानू साहू, राज्य आदिवासी विकास विभाग की पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर और कुछ अन्य की 21 करोड़ रुपये से अधिक की संयुक्त संपत्ति कुर्क की है।Ratan Gupta पीटीआई, रायपुरTue, 10 Dec 2024 08:50 PM Shareप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य जिला खनिज कोष में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी रानू साहू, राज्य आदिवासी विकास विभाग की पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर और कुछ अन्य की 21 करोड़ रुपये से अधिक की संयुक्त संपत्ति कुर्क की है।सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है। इसमें 21.47 करोड़ रुपये की भूमि, आवासीय संपत्तियां और बैंक जमा राशि जब्त की गई हैं। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि ये संपत्तियां इस मामले में साहू, वारियर, राधेश्याम मिर्झा, भुवनेश्वर सिंह राज, वीरेंद्र कुमार राठौर, भरोसा राम ठाकुर, संजय शेंड...










