सरगुजा में दर्दनाक हादसा, ट्रक-कार की भिड़ंत में 5 दोस्तों की मौत; कटर से काटकर निकाला बाहर

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के उदयपुर इलाके के गुमगा में स्कोडा कार और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच दोस्तों की मौत हो गई। ट्रक और कार की भिडंत के बाद कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत बेहद नाजुक थी जिसकी मेडिकल कालेज ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार में बैठे सभी युवक फंस गए थे, मृत चार और जिंदा बचे एक युवक को निकालने में काफी समय लग गया।

कटर से काटकर निकाला गया शव

स्कोडा सवारों की पहचान रायपुर निवासियों के रुप में हुई है। हादसे का शिकार हुए स्कोडा कार सवार युवकों में तीन के नाम दिनेश साहू, संजीव और राहुल बताए गए हैं। जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। खबरें हैं कि, स्कोडा सवार रायपुर के चंगोराभाठा के निवासी हैं। हादसा इस कदर भीषण था कि, कार सामने से पूरी तरह तबाह हो गई। कार के अंदर बुरी तरह फँस चुके युवकों को तब ही निकाला जा सका जब कार को कटर से काटा गया। कटर से काटने के बाद बाहर निकाला गया और घायल को अस्पताल पहुंचा गया। हालांकि, बाद में घायल व्यक्ति की भी मौत हो गई।

घटना ग्राम गुमगा राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर हुयी है। सुबह 5 बजे अदानी गेस्ट हाउस के पास, उदयपुर के नजदीक रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई, जिससे यह गंभीर दुर्घटना घटी। सभी मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना स्थल पर उदयपुर पुलिस टीम मौजूद है और जांच की जा रही है।

इस घटना की जानकारी देते हुए उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि सभी युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखा गया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। ​​​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, जिसकी तलाश की जा रही है।