ग्रामीणों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे नक्सली, पुलिस ने बताया- अबूझमाड़ में उस दिन क्या हुआ था
छत्तीसगढ़ में नारायणपुर के अबूझमाड़ में बीते हफ्ते नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। अब इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों ने ग्रामीणों और नाबालिगों का इस्तेमाल मानव ढाल के रूप में किया था। जिसके चलते चार नागरिक भी गोलीबारी की चपेट में आकर घायल हो गए थे।इस बारे में पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि माओवादी मिलिशिया सदस्यों ने ओडिशा राज्य कमिटी सदस्य कार्तिक उर्फ दसरू को बचाने के लिए आम नागरिकों का इस्तेमाल किया था। दसरू जिसके सिर पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था, वह उन सात नक्सलियों में शामिल था, जो सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। यह मुठभेड़ 12 दिसंबर को नक्सलियों का गढ़ मानी जाने वाली दक्षिणी अबूझमाड़ की कल्हाजा-डोंडरबेडा पहाड़ियों पर हुई थी। सुंदरराज पी. ने कहा, 'शु...