पिता की राह पर बेटा, प्रबल जूदेव ने कराई 104 लोगों की घर वापसी; बोले- छत्तीसगढ़ को बंगाल नहीं बनने देंगे
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्मांतरण के खतरों को बताते हुए कहा, ‘धर्मांतरण के षड्यंत्र से पूरे भारत की जनसांख्यिकी बदल रही है। भारत के 800 जिलों में से 200 जिलों में हिन्दू अल्पमत में आ गए हैं। यह राष्ट्र सुरक्षा का गंभीर विषय हैं।