एक हफ्ते पहले हिडमा की मां से मिले थे छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री, की थी ये अपील

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक हफ्ते पहले ही हिडमा की मां से मुलाकात कर उसे मुख्यधारा में लौटने को कहा था, पर उसने एक न सुनी और आज उसका खात्मा हो गया। दावा किया जा रहा है कि इसके मारे जाने से दक्षिण बस्तर नक्सलमुक्त हो जाएगा।