नक्सली हिडमा ने मां की भी नहीं सुनी और पत्नी संग मारा गया, 26 हमलों से मचा दिया था आतंक
देश में नक्सलवाद की अंतिम सांसों के बीच एक और बड़ी सफलता सुरक्षाबलों के हाथ लगी है। कुख्यात माओवादी कमांडर मादवी हिडमा मारा गया है। हिडमा दो दर्जन से अधिक बड़े नक्सली हमलों का मास्टरमाइंड रह चुका था।