1 करोड़ का इनाम, 131 से ज्यादा जवानों की हत्या; हिडमा की मौत के बाद नक्सली कमांडर देवजी गिरफ्तार

Naxal Commander Devji Arrest: हिडमा की मौत के बाद शीर्ष नक्सली कमांडर देवजी को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर 131 से ज्यादा जवानों की हत्या का आरोप है। खूंखार नक्सली को पकड़ने के लिए सरकार ने 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा हुआ था।