छत्तीसगढ़ में 27 लाख के इनामी 6 नक्सली ढेर; पुलिस ने बताया कैसे तोड़ी माओवादी संगठन के नेटवर्क की कमर

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से सबसे बड़ा नाम DVCM कन्ना उर्फ बुचन्ना (35) का है, जिस पर 8 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस के अनुसार बुचन्ना पर जिले के विभिन्न थानों में 42 आपराधिक मामले दर्ज थे और उसके खिलाफ 18 स्थायी वारंट भी जारी थे।