अडानी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण न किए जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

खरसिया, 13 नवम्बर। खरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम भालूनारा चौक से रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन तक नई सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हैं। अडानी कंपनी द्वारा इस मार्ग पर कोयले की ढुलाई के कारण सड़क की हालत अत्यंत खराब हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भालूनारा चौक से नवागांव, पामगढ़ चौक, छोटेडूमरपाली, बड़ेडूमरपाली व अंबेडकर नगर होते हुए रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन तक अडानी कंपनी की सैकड़ों भारी वाहनों से प्रतिदिन कोयले की ढुलाई की जाती है। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी दिनांक 09.06.2025 को ग्राम नवागांव चौक पर शांतिपूर्वक आंदोलन किया था। उस समय अडानी कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बातचीत हुई थी, जिसके बाद अक्टूबर माह में नई सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। इसी आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि अडानी कंपनी ने दिए गए आश्वासन के बाद अब तक नई सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है, जिससे सड़क की हालत और भी खराब हो गई है।

अल्टीमेटम और जिम्मेदारी :
ग्रामीणों ने 10.11.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खरसिया, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) को एक लिखित आवेदन देकर विनम्र निवेदन किया है कि वे इस गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए 10 दिनों के अंदर नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराएं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर नया सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो वे मजबूरन फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस संभावित आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी अडानी कंपनी की होगी।