बता दें कि पिकअप वाहन जो रायगढ़ जिले के खरसिया से अंडा लोडकर कुकरगांव के रास्ते कांसाबेल जा रही थी। पिकअप वाहन जैसे ही कुकरगांव पंचायत भवन के पास पहुंचीं, वहां मोड़ के कारण चालक संतुलन खो बैठा और पिकअप को एक पेड़ में टक्कर मार दी और पलट गया। पिकअप के हादसे के बाद चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।