
- विधायक उमेश पटेल की उपस्थिति से कांवड़ियों में दिखा विशेष उत्साह
रायगढ़। रायगढ़ जिले के नवापारा (मांड नदी) से बाबा धाम कोसमनारा तक तीसरे वर्ष की सामूहिक कांवड़ यात्रा सोमवार को भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक समरसता के वातावरण में अत्यंत भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। प्रातः 5:00 बजे मांड नदी से पवित्र जल उठाकर काँवड़ियों का जत्था “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष के साथ रवाना हुआ। पूरे मार्ग में भक्ति और उल्लास का दृश्य देखने लायक था, जहाँ हर आयु वर्ग के श्रद्धालु शिवनाम में लीन होकर पग-पग आगे बढ़ते नजर आए।
इस पावन यात्रा की विशेष उपलब्धि रही खरसिया विधायक उमेश पटेल की भागीदारी। उन्होंने न केवल कांवड़ उठाकर स्वयं यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ कंधे से कंधा मिलाया, बल्कि जगह-जगह सेवा शिविरों का अवलोकन करते हुए आयोजन समिति एवं स्थानीय युवाओं की खुले दिल से सराहना भी की। उनकी उपस्थिति से न सिर्फ कांवड़ियों का उत्साह चरम पर पहुँचा, बल्कि आयोजन को एक राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक समर्थन भी प्राप्त हुआ।
कांवड़ यात्रा में पुटकापुरी, कौवातल, बासनपाली, बुलांकी, रायतराई, घुघुवा, धनगांव, अमलीडीहा समेत अनेक ग्रामों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। पूरे मार्ग में स्थानीय नागरिकों व युवाओं द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों, जलपान एवं चिकित्सा व्यवस्था से यात्रियों को विशेष सुविधा मिली। आयोजन पूर्णतः अनुशासित, शांतिपूर्ण एवं भावपूर्ण रहा। समापन पर बाबा धाम में सभी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से शांति, सुख और समृद्धि की कामना की। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व रही, बल्कि सामाजिक एकजुटता और जनभागीदारी का प्रेरक उदाहरण भी बनी।







