माँ की ममता कोई क्या मापे, सागर से ज्यादा इसकी गहराई है – दीपक कृष्ण महाराज

  • जांजगीर नूतन कॉलोनी में देवी भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भक्ति में झूमे श्रद्धालु

जांजगीर। हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नूतन कॉलोनी, जांजगीर में राठौर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के तृतीय दिवस पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। इस भव्य धार्मिक आयोजन में भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से मां भगवती की आराधना की। मंगलवार, 1 अप्रैल को कथा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी का आगमन हुआ। उन्होंने श्रीमद् देवी भागवत कथा में शामिल होकर कथा व्यास पंडित दीपक कृष्ण महाराज एवं यज्ञाचार्य पंडित चंचल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री चंदेल ने क्षेत्र की उन्नति और समृद्धि की कामना की।

माँ दुर्गा की महिमा अपरम्पार – दीपक कृष्ण महाराज
कथाव्यास पंडित दीपक कृष्ण महाराज ने तृतीय दिवस की कथा में श्रीमद् देवी भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि माता दुर्गा की महिमा असीम और अपरंपार है। देवी भागवत पुराण सभी शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथों में महान है। इसके श्रवण मात्र से बड़े-बड़े तीर्थ और व्रत भी तुच्छ हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि – “जिस प्रकार सूर्य के प्रकाश से अंधकार छंट जाता है, उसी प्रकार श्रीमद् देवी भागवत पुराण के श्रवण से मनुष्य के सभी कष्ट, व्याधियां और संकोच समाप्त हो जाते हैं। यह पुराण आत्मिक शक्ति देने वाला, भोग और मोक्ष प्रदान करने वाला है।” महाराज ने पराम्बा श्री जगदम्बा भगवती दुर्गा जी के पवित्र आख्यानों से युक्त देवी भागवत पुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए कहा कि यह ग्रंथ न केवल भक्तों को भक्ति की राह दिखाता है, बल्कि मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी प्रशस्त करता है।

संगीतमय भजनों से सराबोर हुआ माहौल
कथा के दौरान संगीतमय भजनों की अद्भुत प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। भजनों की मधुर ध्वनि पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। पूरा वातावरण जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का आनंद लिया। आयोजकों ने बताया कि कथा के अगले दिवस माँ दुर्गा के दिव्य स्वरूपों का वर्णन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को मां के विभिन्न रूपों की महिमा का विस्तारपूर्वक श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्ति का संचार
देवी भागवत कथा के इस पावन आयोजन में आसपास के गांवों एवं शहरों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना की। आयोजकों ने बताया कि कथा का समापन हवन, महाआरती और भंडारे के साथ किया जाएगा, जिसमें भक्तों को माँ भगवती का प्रसाद प्राप्त होगा।