
नंदेली – रायगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत पंझर के आश्रित ग्राम रानीगुढ़ा में सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है इस कथा में व्यासपीठ पर क्षेत्र के जाने-माने प्रसिद्ध कथावाचक ब्रजेश महाराज जी (खैरमुड़ा वाले) विराजमान है।
द्वितीय दिवस की कथा में खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल कथा में पहुंचकर व्यास महाराज जी के श्रीमुख से अखिल ब्रह्मांड नायक श्री बांके बिहारी जी की कथा श्रवण करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किये, तथा रानीगुढ़ा गांव एवं क्षेत्र के कल्याण के लिए श्री बांके बिहारी जी से प्रार्थना किये।
विधायक उमेश पटेल ने इस कथा में उपस्थित सभी लोगों को भगवान की कथा श्रवण कर महाराज जी के अनमोल वचनों को अपने जीवन में उतारते हुए आगे बढ़ने की बात कहते हुए सभी को शुभकामनाएं दिए। विधायक उमेश पटेल जी के साथ नंदेली से ही भागवत प्रेमी मुनूबाबू पटेल, प्रेम शंकर पटेल, सुनील पटेल एवं खगपति मालाकार भी कथा में शामिल होकर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किए।
