छत्तीसगढ़ से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन; जानिए कब चलेगी, कहां रुकेगी
प्रवक्ता ने बताया कि इस स्पेशन ट्रेन में चार जनरल, सात स्लीपर, पांच थर्ड AC, एक सेकेंड AC, एक AC-प्रथम सह AC-द्वितीय, एक पावर कार, एक SLRD सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे यात्री सुविधाजनक यात्रा कर पाएंगे।