‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’ का इस पार्टी में हो सकता है विलय, रेणु जोगी ने चिट्टी लिख जताई इच्छा

छत्तीसगढ़ में एक बड़ी राजनीतिक हलचल होने की संभावना से जुड़ी खबर आ रही है जिसके तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) का कांग्रेस में विलय हो सकता है। इस बारे में पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी और पार्टी सुप्रीमो रेणु जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर इच्छा जताई है।

खबरों के अनुसार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) कोर कमेटी ने बिना शर्त विलय करने का फैसला किया है, कमेटी के फैसले के आधार पर ही रेणु जोगी ने दीपक बैज को पत्र लिखा है।

अजीत जोगी ने अपनी अलग पार्टी की स्थापना जून 2016 को तब की थी, जब उन्हें कांग्रेस से निकाल दिया गया था। इसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी 5 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। हालांकि अजीत जोगी के निधन के बाद धीरे-धीरे पार्टी के अस्तित्व पर ही सवाल मंडराने लगे।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। जिसके बाद पार्टी निर्माण के समय या चुनाव के दौरान जो नेता अन्य पार्टियों से इनकी पार्टी में आए थे, वो भी अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ छोड़कर जाने लगे हैं। ऐसे में पार्टी ने कांग्रेस में विलय के लिए कदम बढ़ाए हैं। इस बारे में बुधवार सुबह दीपक बैज ने दावा करते हुए बताया था कि इस मुद्दे को लेकर मध्यस्थ से बात हुई है, और हाई कमान इस मसले को देखेगा।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के अध्यक्ष दिवंगत अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 1.23 प्रतिशत वोट हासिल किए थे, हालांकि वो एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।