खरसिया के छाल थाना क्षेत्र के थाना निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने लोगो को दिलाई समस्या से निजात

खरसिया,छाल,बता दे की छाल थाना क्षेत्र में एसईसीएल खदान के पास जाम की स्थिति की समस्या बहुत समय से चली आ रही है जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वाहनों की इधर उधर पार्किंग से भी आने जाने वाले लोगो को परेसानियो का सामना करना पड़ता है , थाना निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी अपने पेट्रोलिंग टीम के साथ जाम की स्थिति को देखकर तत्काल संज्ञान लेते हुए जाम से लोगो को निजात दिलाने के लिए माइंस के अंदर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई इस में पुलिस द्वारा माइंस के लक्षमण डांगी, आशिष पटेल, घनश्याम सिदार के सहयोग से व्यवस्था सुधरवाई गई । पिछले दो महिने की मेहनत से व्यवस्था में सुधार हुआ है एवम वाहनों को सही जगह पर पार्किंग की व्यवस्था कराई और घंटो लगने वाले जाम की स्थिति से लोगो को निजात दिलाया । जिससे छाल के लोगो को काफी राहत मिली ।
जानकारी के मुताबिक लगभग चार सौ गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था हो चुकी है पुलिस द्वारा एक हजार गाड़ियों की पार्किंग का टारगेट रखा गया है

जाम की स्थिति का जायजा लेते छाल थाना निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी