रायगढ़:- छात्राओं एवं युवतियों को सशक्त एवं आत्मरक्षा के लिए तैयार करने के साथ साथ स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से विगत 18 सितंबर बुधवार को निवेदिता आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ लक्ष्मीपुर एवं राजीव नगर (सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण) में किया गया। इसके साथ ही प्रकल्प का ध्येय वाक्य “आत्मरक्षा से स्वावलंबन तक” अब सार्थक होता नजर आएगा। विभिन्न चरणों में होने वाले इस प्रयास में प्रथम चरण में उक्त प्रकल्प के दो केंद्रो का शुभारंभ लक्ष्मीपुर एवं राजीव नगर (सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण)में हुआ है, जिसमें दोनो केन्द्रों में 60 से अधिक बच्चियों के द्वारा यष्टी (कल्लरी युद्ध) प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आत्म रक्षा हेतु लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में यह प्रयास सार्थक नजर आएगा। लक्ष्मीपुर में शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ मेजर डॉ.नीलम भगत एवं राजीव नगर में मुख्य अतिथि छात्र संघ अधिष्ठाता श्रीमती डॉ.रविंद्र चौबे तथा उक्त प्रकल्पो की प्रमुख एवं समन्वयक श्रीमती प्रियंका भट्ट सहित श्रीमती सुजाता साहू,राखी बोहिदार, पूजा यादव,भरत साहू ,संतोष आदित्य,गणेश यादव,फनीमा गायकवाड़ की मौजूदगी रही।