एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया पुलिस की शराब रेड कार्यवाही

*ग्राम सेंदरीपाली में थाना खरसिया पुलिस ने की शराब रेड कार्यवाही, अवैध शराब के धंधे में लगा मुकेश साहू गिरफ्तार*

*आरोपित मुकेश साहू से पुलिस जप्त की 20 पाव देशी और अंग्रेजी शराब की बोतले, आरोपी पर पुलिस थाना खरसिया में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही*

खरसिया ,जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना, चौकी प्रभारी को चुनाव को देखते हुए अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत: अंकुश लगाने और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, निर्देशों के पालन में एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के कुशल मार्गदर्शन पर थाना खरसिया क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री की जाने वाले शराब कोचियों पर अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते रात, 29 अक्टूबर को खरसिया थाना निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर थाना खरसिया पुलिस ने ग्राम सेंदरीपाली में शराब रेड कार्यवाही किया, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव का मुकेश साहू क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है । थाना खरसिया पुलिस मुकेश साहू की गतिविधियों पर निगाह रखे हुई थी कल रात करीब 8:00 बजे मुकेश साहू को राजकुमार साहू ढाबा सेंदरीपाली के पास शराब लेकर जाने की सूचना पर खरसिया पुलिस ने मुकेश साहू का पीछा कर ढाबे के पास मुकेश साहू को पकड़ा, जिससे 18 पाव देशी प्लेन और 02 पाव अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसकी जप्ती की गई है । आरोपी मुकेश साहू (33 साल) पर पुलिस थाना खरसिया में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना निरीक्षक सौरभ द्विवेदी के निर्देशन पर शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मनोज पटेल,महिला आरक्षक रंजीता चौहान ,आरक्षक साविल चंद्रा, मुकेश यादव शामिल रहे ।