पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी से ओपी ने लिया आशीर्वाद
रायगढ़ : रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के संस्थापक बाबा प्रियदर्शी राम जी का दर्शन लाभ प्राप्त किया। ओपी ने क्षेत्र वासियों की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। ओपी चौधरी ने पूज्य पाद प्रियदर्शी राम जी का दर्शन कर अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के स्थापित उद्देश्यों को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारे जाने की आवश्यकता भी जताई। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की मानवसेवी गतिविधियों का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को निरंतर मिल रहा है। आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बनोरा आश्रम जीवन की मूलभूत आवश्यकता निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा की सुविधाएं मुहैया करा रहा रहा। नब्बे के दशक में स्थापित बनोरा आश्रम जन जीवन मे बदलाव का बड़ा माध्यम साबित हुआ है।
विधायक ओपी ने कहा पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के आशीर्वचन आधुनिकता के दौर में सामाजिक बदलाव के बड़े माध्यम साबित हो...