बनोरा के मासिक नेत्र जांच शिविर में 120 मरीजों की गई निःशुल्क जांच

अगला शिविर 17 सितंबर को आयोजित होगा

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में स्थित अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में विगत 3 दिसम्बर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 120 मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ आर के अग्रवाल द्वारा की गई। इस शिविर में 42 मरीज़ों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया । 61 मरीज़ों का चश्मा अगले माह आयोजित होने वालें नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा । 25 लोगो को नेत्र रोग सम्बन्धित दवा वितरित की गई। शिविर में 12 मरीजों ऐसे चिन्हित किए गए जिनमे मोतियाबिंद के लक्षण मिले ऐसे मरीजों को चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया ।
अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ के तत्वाधान में 17 दिसम्बर दिन रविवार को इस वर्ष का अंतिम निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित होगा। उक्त शिविर में नेत्र जांच हेतु मरीज बनोरा सकरबोगा, कोसमपाली, ,लोईग,डूमरपाली,झारगांव,कुकुर्दा,महापल्ली,कोतरलिया, सियारपाली, कोटरापाली सालेओंना,एकताल , रायगढ़ विश्वनाथपाली,भोजपल्ली, नवापारा,कोतरलिया, ,कोहाकुंडाबादीमाल,विश्वनाथपाली, कापरतुंगा , बाघाडोला, दयाडेरा, धनवाडेरा,टिनमिनी, पालसदा, ब्रजराजनगर, झारसुगुड़ा, देहरीडीपा, कारीछापर, कुमर,s अंगुल, भुइयांपाली,ताड़ोला, बादीमाल,पड़ीगांव ,एकताल, बीजंकोट,पासीद,कपरतुंगा से आए।