चुनाव जीतते ही यूवाओ की लायब्रेरी के लिए संजीदा हुए विधायक ओ पी चौधरी

  • जिला पुस्तकालय का किया निरीक्षण
  • कमियों की जानकारी लेकर छात्रों से मांगे सुझाव
  • एक्शन मोड़ में ओपी चौधरी

रायगढ़ :- विधान सभा चुनाव मे जीत मिलने के बाद नवनिर्वाचित विधायक ओ पी चौधरी एक्शन मोड़ में नजर आए। रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर लाइब्रेरी रायगढ़ में शुरू किए जाने की पहल हेतु जिलाधीश से चर्चा की जानकारी सामने आई कि दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्थानीय विधायक ओपी चौधरी सरकारी ग्रन्थालय पहुंचे और छात्रों से समस्याओं जानकारी लेते हुए सुझाव मांगा। ओपी की इस पहल पर छात्र बेहद प्रसन्न नजर आए।चुनाव जीतने के साथ ही कोई अपने किये वायदो पर अमल करते नजर आए। शिक्षा को जीवन के लिए सर्वोपरी मानने वाले श्री चौधरी ने शनिवार केएमटी कॉलेज के सामने स्थित शासकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया इस दौरान लायब्रेरी मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं से भी वस्तु स्थिति का फीड बैक लिया l इस दौरान उन्होंने नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज कर जल्दी ही सर्वसुविधा युक्त लायब्रेरी का निर्माण शुरू कोई जाने की जानकारी साझा की। विधायक ओम प्रकाश चौधरी ने शासकीय ग्रंथालय का निरीक्षण किया । लायब्रेरी मे मौजूदा सुविधाएं और उपलब्ध पुस्तकों की विस्तार से जानकारी भी ली इसके साथ ही पुस्तकालय मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं से भी बातचीत कर सुविधाएं बढ़ाए जाने संबधी चर्चा करते हुए इस सबंध मे सुझाव मांगे l छात्रों ने पुस्तकों की कमी होने की जानकारी देते जब कैंटीन की आवश्यकता जताई। छात्रों की बात पूरी संजीदगी से सुनते हुए ओ पी चौधरी ने बताया कि जल्द ही पृथक से सर्वसुविधायुक्त लायब्रेरी के निर्माण का मार्ग रायगढ़ में प्रशस्त हो रहा है।इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा कर पहल शुरू कर दी गयी है। साथ साथ इस ग्रंथालय मे भी सुविधाएं बढ़ाए जाने का आश्वासन भी दिया। पुस्तकों की कमी पर उन्होंने रजिस्टर में नाम दर्ज किया जाने का सुझाव दिया ताकि आवश्यक किताबे मंगवाई जा सके l इस दौरान सहयोग कोचिंग के संचालक अबरार हुसैन भी मौजूद रहे।

ओपी की सक्रियता से युवा हुए प्रभावित

ओपी चौधरी की सक्रियता से युवा प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। वादे चुनाव के समय याद आते है और चुनाव के दौरान ही वादों को पूरा करने की बात दोहराई जाती है। रायगढ़ की जनता में जिस उम्मीद से ओपी को बड़े मार्जिन से विधायक बनया उनकी सक्रियता देख रायगढ़ की जनता को विकास सपना पूरा होने की संभावना नजर आ रही है।